आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं,जो Bank द्वारा Loan प्राप्त करना चाहते हैं। जिससे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और अपने काम को आसान बना सकें। ऐसे में आज के समय में बहुत सारे Bank है, जो अपने ग्राहकों को Loan की सेवा प्रदान करते हैं।
जिससे वह अपनी जरूरतों को सही समय पर पूरा कर सकें। ऐसे में Bank Loan देते वक्त हमें तरह-तरह के कागजात मांगते हैं। जैसे- Aadhar Card, Pan Card,Salary Slip इत्यादि।
उसके साथ ही Bank से Loan लेते वक्त Bank अपने ग्राहकों से Loan हेतु आवेदन पत्र भी लिखवाता है। जिसे अधिकतर लोग या तो Bank के किसी कर्मचारी से लिखवाते हैं या किसी की मदद से वह स्वयं लिखते हैं।
ऐसे में अगर आपको Bank से Loan लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना हो तो आप खुद नहीं लिख पाते है।आज के समय में ना जाने कब हमें इस चीज की जरूरत पड़ता है। ऐसे में आपको Bank से Loan लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना आना चाहिए, अगर आपको यह नहीं आता तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के संदर्भ में बताऊंगी आज आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Bank से Loan लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं? इस विषय में आपको संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाएगी।
इसीलिए अगर आपको भी आवेदन पत्र लिखते हुए परेशानी होती है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा जिससे आपको यह पता चल सके कि Bank से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं? और इस संबंध में आपको कभी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
आज के समय में बहुत सारे ऐसे Bank है, जो अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनकी जरूरत के समय में Loan Provide कर रही है। ऐसे में आपका भी Bank में खाता अवश्य होगा और आप भी जरूरत पड़ने पर Bank से Loan लेना चाहते होंगे।
किसी भी Bank से Loan लेते वक्त आपको एक व्यवस्थित ढंग से आवेदन पत्र लिखना अनिवार्य है। जिससे आपकी परेशानी को आपके आवेदन के द्वारा वह समझ सके और आपको Loan Provide कर सकें।
अगर आप भी Bank से Loan लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? यह जानना चाहते हैं तो मैं आपको एक आवेदन पत्र का sample लिखकर बता रही हूं;जिससे आपको यह चीज अच्छी तरह से समझ में आ जाएगी कि Bank से Loan लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं?
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(अपने ब्रांच का पता)
विषय- बैंक से लोन लेने के संबंध में,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक (बैंक का नाम) का एक खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या ***********9090 ( यहां अपना खाता संख्या लिखें) है। पिछले कुछ सालों से मैं आपके बैंक की सेवाएं ले रहा हूं। मेरा आपके बैंक में एक चालू खाता है और मैं एक छोटा व्यापारी हूं। मेरा ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान है( अपना व्यवसाय तथा दुकान का नाम )और मैं इस दुकान को थोड़ा बड़े स्तर पर अपने दुकान ले जाना चाहता हूं ।इसके लिए काफी पैसों के खर्चे आ रहे हैं। इसलिए मैं आपके बैंक से लोन लेना चाहता हूं, ताकि इस व्यवसाय को मैं आगे बढ़ा सकूं और बेहतर कर सकूं।
अतः श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि हमारे इस प्रार्थना पत्र पर गौर करें और जल्द से जल्द बैंक से लोन देने की मंजूरी स्वीकार करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी बना रहूंगा।
खाताधारक
इस प्रकार आप किसी भी Bank से Loan लेने हेतु शाखा प्रबंधक को Bank से Loan लेने के लिए आवेदन पत्र लिखकर Loan की प्राप्ति कर सकते हैं और अपनी परेशानी को दूर कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
विषय : – बैंक से ऋण लेने हेतु।
सविनय निवेदन है कि मैं मेघा कुमारी आपके बैंक का अकाउंट होल्डर हूँ आपके बैंक की सेवाएं मैं पिछले कई वर्षो से लेता आ रही हूँ इस शाखा में मेरा सेविंग अकाउंट है जोकि मामूली ट्रांसक्शन करता हूँ मुझे अभी अपने घर की मरम्मत करवाने की आवश्यकता है लेकिन मेरे पास उतने पैसे नहीं है की मैं अपने घर का मरम्मत करवा सकू इसलिए मैं आपके बैंक से 1,00,000 रूपये का ऋण लेना चाहता हूँ जोकि मैं इस रकम को समय समय पर किस्तों में लौटा दूंगा।
श्रीमान जी आपसे अनुरोध है की इस प्रार्थना पत्र पर गौर करे और बैंक से मुझे 1 लाख का रूपये ऋण देने का कष्ट करे आपकी महान कृपा होगी।
पिता का नाम : जितेंद्र गुप्ता
अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आवेदन पत्र के अलावा और भी महत्वपूर्ण नियम होते हैं, जिसके तहत ही आपको Bank अपने ग्राहकों को Loan देती है वह कुछ इस प्रकार है-
इस प्रकार Loan लेते वक्त आवेदन पत्र के अलावा यह जरूरी नियमों को पालन करके आप आसानी से Bank द्वारा Loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Loan लेने के लिए आवेदन पत्र के विषय में जानकारी दी। जिसके बाद मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोगों की परेशानियां दूर हो गई होगी। आज के बाद आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से bank se loan lene ke liye application लिख पाएंगे।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक जब कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।